![दोनों बच्चों के साथ खेलना या फिर सैफ के साथ रोमांटिक डेट...क्या चुनेंगीं Kareena Kapoor? जानिए क्या था बेबो का जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/dca671b9593874f730914aa1b9c2613c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
दोनों बच्चों के साथ खेलना या फिर सैफ के साथ रोमांटिक डेट...क्या चुनेंगीं Kareena Kapoor? जानिए क्या था बेबो का जवाब
ABP News
करण जौहर (Karan Johar) ने करीना से पूछा कि दोनों बच्चों जेह (Jeh) और तैमूर (Taimur) के साथ खेलना या फिर सैफ अली खान के साथ रोमांटिक डेट में से एक ऑप्शन चुनना हो तो आप किसे चुनेंगी.
Kareena Kapoor Introduce her third Child on Insta Live Chat: करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों अपनी किताब Pregnancy Bible को लेकर काफी चर्चा में हैं. सोमवार को इंस्टाग्राम लाइव सेशन में करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपनी किताब को इंट्रोड्यूस किया और उनकी इस लाइव चैट को होस्ट किया करण जौहर ने. इस दौरान करीना कपूर (Kareena Kapoor), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और उनके परिवार से जुड़ी कई दिलचस्प बातें निकलकर सामने आईं. करण जौहर (Karan Johar) ने करीना कपूर (Kareena Kapoor) से उनके प्रेगनेंसी पीरियड के साथ साथ कई मजेदार सवाल भी किए. इस दौरान करण ने करीना से पूछा कि दोनों बच्चों जेह और तैमूर के साथ खेलना या फिर सैफ अली खान के साथ रोमांटिक डेट में से एक ऑप्शन चुनना हो तो आप किसे चुनेंगी. इस मुश्किल सवाल का मजेदार जवाब करीना कपूर ने दिया जिसकी तारीफ करण जौहर ने भी की. करण के सवाल का करीना ने दिया मजेदार जवाबजब करण जौहर ने करीना कपूर से पूछा कि आप सैफ के साथ रोमांटिक डेट पर जाना चाहेंगीं या फिर दोनों बच्चों के साथ समय बिताना? तो इस सवाल का जवाब देना करीना कपूर के लिए आसान नहीं था. लेकिन फिर भी करीना बड़ी ही चतुराई से इस सवाल का जवाब देकर इस उलझन से निकल गईं. उन्होंने कहा कि दोनों ही ऑप्शन से उन्हें बेहद प्यार हैं ऐसे में वो अपने समय को बांट देंगीं और दोनों के साथ ही बराबर समय बिताएंगीं. करीना के इस जवाब की तारीफ करण ने भी लाइव सेशन के दौरान की.More Related News