!['दोनों नदी के दो छोर', PM मोदी से शरद पवार की मुलाकात पर NCP की सफाई](https://c.ndtvimg.com/2021-07/n9f6474_sharad-pawar-pm-meet-pmo-tweet_625x300_17_July_21.jpg)
'दोनों नदी के दो छोर', PM मोदी से शरद पवार की मुलाकात पर NCP की सफाई
NDTV India
पीएम आवास पर हुई यह बैठक करीब 50 मिनट चली है. इस मुलाकात के बाद सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.
एनसीपी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के बीच रविवार को एक बैठक हुई. पीएम आवास पर हुई यह बैठक करीब 50 मिनट चली है. इस मुलाकात के बाद सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. हालांकि, एनसीपी ने इन अटकलों को विराम देते हुए कहा है कि इसकी जानकारी कांग्रेस और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पहले से थी. इस बैठक पर एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा, 'संघ का राष्ट्रवाद और एनसीपी का राष्ट्रवाद अलग है. दोनों नदी के दो छोर हैं जो कभी नहीं मिल सकते.'More Related News