
दैनिक भास्कर ग्रुप के भोपाल,जयपुर समेत कई ऑफिस पर इनकम टैक्स का छापा
The Quint
IT raid on Dainik Bhaskar Group: मीडिया हाउस दैनिक भास्कर ग्रुप (Dainik Bhaskar) के कई ऑफिस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है.
मीडिया हाउस दैनिक भास्कर ग्रुप (Dainik Bhaskar) के कई ऑफिस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है. भोपाल, जयपुर और प्रेस परिसर समेत कई ऑफिस पर ये छापेमारी की जा रही है. आईटी अधिकारी मध्य प्रदेश में व्यावसायिक परिसरों के साथ-साथ प्रमोटरों के आवासीय परिसरों की तलाशी ले रहे हैं. दैनिक भास्कर के मालिक सुधीर अग्रवाल का भोपाल स्थित निवास IT विभाग की टीम मौजूद है.न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आयकर विभाग दैनिक भास्कर समूह पर टैक्स चोरी के मामले में ये तलाशी कर रहा है.(फोटो: क्विंट हिंदी) भास्कर के ऑफिस पर छापेमारी को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी से जोड़ा है. उन्होंने कहा कि I-T, ED, CBI उनके "एकमात्र हथियार" हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा, पत्रकारिता पर मोदीशाह का प्रहार!! मोदीशाह का एक मात्र हथियार IT ED CBI! मुझे विश्वास है अग्रवाल बंधु डरेंगे नहीं. दैनिक भास्कर के विभिन्न ठिकानों पर इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग की छापामार कार्रवाई शुरू... प्रेस कॉन्प्लेक्स सहित आधा दर्जन स्थानों पर मौजूद है इनकम टैक्स की टीम.(फोटो: क्विंट हिंदी)कोरोना पर भास्कर की रिपोर्टिंग ने उठाए थे कई सवालदैनिक भास्कर ने पिछले कुछ महीनों में कोरोना कुप्रबंधन पर कई ग्राउंड रिपोर्ट की थी, कोरोना की दूसरी लहर में मरने वाले लोगों के सरकारी आंकड़ें में गड़बड़ी की ओर इशारा किया था. भास्कर ने आधिकारिक दावों की पड़ताल की जांच की थी और सरकारी लापरवाही की तस्वीर दिखाई थी. (हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 22 Jul 2021, 10:33 AM IST...More Related News