
देहरादून: नशा मुक्ति केंद्र में महिलाओं के साथ रेप, विरोध करने पर होती थी पिटाई
ABP News
देहरादून में महिलाओं ने शिकायत में कहा कि नशा मुक्ति केंद्र का प्रबंधक महिलाओं को नशीला पदार्थ देने के बाद उनके साथ रेप करता था और निदेशक उसके साथ मिली हुई थी.
De-Addiction Center Dehradun: देहरादून के एक निजी नशामुक्ति केंद्र में भर्ती महिलाओं के साथ वहां के प्रबंधक द्वारा कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने और रेप करने का मामला सामने आया है. ये भी सामने आया है कि विरोध करने पर महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार भी किया जाता था. आरोपी प्रबंधक फरार क्लेमेंटाउन थाने के अध्यक्ष डीएस रौतेला ने सोमवार को बताया कि मामले में 'वॉक एंड विन' नशा मुक्ति केंद्र की निदेशक विभा सिंह को गिरफ्तार किया गया है और अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी प्रबंधक विद्यादत्त रतूडी अभी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है.More Related News