
देश से 'फुली वैक्सीनेटेड क्रू' वाली पहली इंटरनेशनल फ्लाइट ने भरी उड़ान
NDTV India
कम लागत वाली भारतीय एयरलाइन कंपनी ने फुली कोविड-19 वैक्सीनेटेड क्रू के साथ देश से पहली इंटरनेशनल संचालित की. उड़ान IX 191 ने सुबह 10:40 बजे दिल्ली से दुबई के लिए उड़ान भरी, इस फ्लाइट के सारे क्रू मेंबर कोरानावायरस से वैक्सीनेटेड हैं.
कोरोना महामारी के बीच पिछले साल मई में विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए पहले वंदे भारत मिशन के बाद, एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से पहले फुली वैक्सीनेटेड इंटरनेशनल फ्लाइट ने देश के बाहर उड़ान भरी है. विमानन कर्मचारियों के लिए यह लंबी और अनिश्चिता से भरी स्थिति रही है लेकिन आखिरकार इसमें सफलता मिली है. कम लागत वाली भारतीय एयरलाइन कंपनी ने फुली कोविड-19 वैक्सीनेटेड क्रू के साथ देश से पहली इंटरनेशनल फ्लाइट संचालित की. उड़ान IX 191 ने सुबह 10:40 बजे दिल्ली से दुबई के लिए उड़ान भरी, इस फ्लाइट के सारे क्रू मेंबर कोरानावायरस से वैक्सीनेटेड हैं.More Related News