देश में Economy की हालत पहले से खराब, सरकार राजकोषीय उपायों के साथ देगी जवाब: NITI Aayog
Zee News
कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों का असर देश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ने लगा है. इस स्थिति पर नीति आयोग (Niti Aayog) ने चिंता जताई है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना (Corona) वायरस की दूसरी लहर ने सरकार के साथ ही नीति आयोग (Niti Aayog) को भी चिंता में डाल दिया है. नीति आयोग ने कहा है कि देश को उपभोक्ता और निवेश के मामले में अधिक अनिश्चितता के लिए तैयार होने की जरूरत है. आयोग का कहना है कि जरूरत पड़ने पर सरकार राजकोषीय उपायों के साथ हालात पर प्रतिक्रिया करेगी. नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप की वजह से स्थिति पहले की तुलना में ज्यादा कठिन हो गई हैं. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के साथ ही देश मृतकों की बढ़ती तादाद से भी जूझ रहा है. इसके चलते विभिन्न राज्य सरकारों को लोगों को आने-जाने की आजादी पर बैन लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है. राजीव कुमार ने कहा कि भारत पूरी तरह से COVID-19 को हराने की कगार पर था, लेकिन देश में ब्रिटेन और अन्य देशों के कोरोना स्ट्रेन ने इस बार हालात को और ज्यादा मुश्किल बना दिया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इतनी खराब स्थिति होने के बावजूद इस वित्तीय वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था 11 प्रतिशत बढ़ जाएगी.More Related News