देश में Corona की बेकाबू रफ्तार के बीच फुल स्पीड में Vaccination, जानें टीकाकरण का फुल रिपोर्ट कार्ड
ABP News
Corona Vaccination in India: भारत में कोरोना टीकाकरण डेढ़ सौ करोड़ के करीब पहुंच गया है. कोविड-19 टीकाकरण कवरेज गुरुवार 1,49,57,01,483 को पार कर गया है.
Covid 19 Corona virus Omicron: भारत में कोरोना टीकाकरण डेढ़ सौ करोड़ के करीब पहुंच गया है. कोविड-19 टीकाकरण कवरेज गुरुवार 1,49,57,01,483 को पार कर गया है, जिसमें से 87,21,67,247 लोगों को पहली डोज और 62,35,34,236 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. गुरुवार शाम 7 बजे तक 85,32,595 से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.
अब तक अलग-अलग आयु वर्ग में टीकाकरण कुछ इस तरह हुआ है:
More Related News