![देश में 74 साल बाद कितनी बदली कैबिनेट की तस्वीर, जानें नेहरू कैबिनेट से लेकर मोदी तक, कैबिनेट मंत्री की खास बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/13/71b5ddb31d5c936f08d2b795da1c3228_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
देश में 74 साल बाद कितनी बदली कैबिनेट की तस्वीर, जानें नेहरू कैबिनेट से लेकर मोदी तक, कैबिनेट मंत्री की खास बातें
ABP News
मोदी सरकार में 13 महिलाओं को मंत्री बनाया गया है जबकि यूपीए-2 के दौरान 15 महिला कैबिनेट मंत्री थी. हालांकि, ये सभी एक साथ मंत्री नहीं रही, शुरू में 10 महिलाएं कैबिनेट का हिस्सा थीं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल का पहला कैबिनेट विस्तार पिछले हफ्ते किया. बहुप्रतीक्षित इस विस्तार में जहां पेशेवर, युवा और अनुभवी चेहरों को जगह देते हुए जिन 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई उनमें 36 नए चेहरे थे जबकि 7 मंत्रियों को प्रमोशन किया या था. तो वहीं रविशंकर प्रसाद समेद कुछ ऐसे बड़े चेहरे है, जिनका इस्तीफा लेकर मोदी सरकार ने राजनीतिक विश्लेषकों को भी हैरान कर दिया. मोदी कैबिनेट में इस वक्त 78 मंत्री हैं. इसमें जहां युवा चेहरा ज्योतिरादित्य सिंधिया को जगह दी गई तो वहीं दूसरी तरफ बिना किसी सदन के असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है. ऐसे में सवाल उठता है कि आजादी के बाद जब पहली सरकार पंडित जवाहर लाल नेहरू की कैबिनेट का गठन हुआ था तो उसकी कैसी तस्वीर थी और पिछले 74 सालों में किस तरह का स्वरूप लिया है? आइये जानते हैं-More Related News