देश में ही मौजूद हैं पूर्व मुंबई कमिश्नर परमबीर सिंह, पुलिस से ही बताया जान का खतरा!
AajTak
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान परमबीर सिंह के वकील ने कोर्ट में कहा कि मुंबई में उनको जान का खतरा है, इसलिए वो यहां नहीं आ रहे. इस पर कोर्ट ने कहा कि ये हैरान करने वाली बात है कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर को मुंबई आने और रहने में डर लगता है. सोमवार को हुई सुनवाई में परमबीर के वकील ने कहा कि वो भारत में ही हैं और उनके नेपाल जाने की बातें गलत हैं. परमबीर सिंह ने ये भी कहा कि वो सीबीआई के सामने पेश होने को भी तैयार हैं. जिसके बाद कोर्ट ने राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी. अब इस मामले में 6 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.