
देश में मात्र 14 फीसदी लोग सही ढंग से पहनते हैं मास्क, केंद्र ने बताया- कितने लोग अब भी नहीं करते इस्तेमाल?
ABP News
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ''50 फीसदी लोग अब भी मास्क नहीं पहनते, और 64 फीसदी लोग ऐसे हैं जो मास्क पहनकर सिर्फ अपना मुंह ढकते हैं, नाक को नहीं. सात फीसदी लोग ही सही से मास्क पहनते हैं.''
नई दिल्ली: देश कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. ऐसे समय में भी देश लोग लापरवाही बरत रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक स्टडी का हवाला देते हुए कहा है कि आधी आबादी मास्क नहीं पहनती है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 50 फीसदी लोग अब भी मास्क नहीं पहनते, और 64 फीसदी लोग ऐसे हैं जो मास्क पहनकर सिर्फ अपना मुंह ढकते हैं, नाक को नहीं. 20 फीसदी लोग ठोड़ी तक मास्क रखते हैं और दो फीसदी लोग गले पर मास्क रखते हैं. 14 फीसदी लोग मास्क सही तरीके से पहनते हैं. इस संबंध में 25 शहरों में 2000 लोगों पर स्टडी किया गया है.More Related News