देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 50 हजार से ज्यादा नए केस, 64 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन
NDTV India
देश में कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 5,86,403 रह गए हैं, जो कि कुल मामलों का 1.94 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 57,944 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 2 करोड़ 92 लाख से ज्यादा (2,92,51,029) मरीज घातक वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं.
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में बीते कई दिनों से कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 50 हजार से ज्यादा नए मामले मिले हैं. हालांकि, शनिवार की तुलना में नए मामलों की संख्या अधिक है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 50,040 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि शनिवार को यह आंकड़ा 48,698 था. वहीं, बीते 24 घंटे में 1,258 मरीजों की मौत हुई है जबकि शनिवार को यह आंकड़ा 1,183 था.More Related News