![देश में बीते एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के 6,990 नए मामले और 190 लोगों की मौत](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/07/Coronavirus-PTI-2.jpg)
देश में बीते एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के 6,990 नए मामले और 190 लोगों की मौत
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,45,87,822 हो गई है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर मृतक संख्या बढ़कर 4,68,980 हो गया है. विश्व में संक्रमण के मामले 26.22 करोड़ से ज़्यादा हो गए हैं और 52.07 लाख से अधिक लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 190 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,68,980 हो गई.
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बीच पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 26,22,03,422 हो गए हैं और अब तक 52,07,764 लोगों की जान जा चुकी है.
देश में लगातार 53 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 155 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,00,543 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.29 प्रतिशत है.
पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,316 की कमी दर्ज की गई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.35 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है.