'देश में बने हथियार से लड़ेंगे तो दुश्मन का मनोबल कुचलने का साहस होगा', करगिल में बोले PM मोदी
AajTak
दीपावली पर कारगिल में जवानों के बीच पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि हमारी तीनों सेनाओं ने आत्मनिर्भरता का संकल्प लिया है. मैं प्रशंसा करता हूं अपनी तीनों सेनाओं की, जिन्होंने यह तय किया है कि 400 से भी अधिक रक्षा साजो-सामान अब विदेशों से नहीं खरीदी जाएंगे. अब ये 400 हथियार भारत में ही बनेंगे. देखें वीडियो.
More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.