![देश में बच्चों की चौथी कोरोना वैक्सीन को ट्रायल के लिए मिली सशर्त मंजूरी, स्वदेशी Biological E कंपनी करेगी तैयार](https://c.ndtvimg.com/2021-06/vv7sh0a_coronavirus-india-vaccine-afp-june-2021_650x400_22_June_21.jpg)
देश में बच्चों की चौथी कोरोना वैक्सीन को ट्रायल के लिए मिली सशर्त मंजूरी, स्वदेशी Biological E कंपनी करेगी तैयार
NDTV India
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कुछ शर्तों के साथ 5 से 18 साल के बच्चों पर कोरोना वैक्सीन के दूसरे और तीसरे फेज के ट्रायल की अनुमति दी है. यह ट्रायल 10 साइट पर किया जाएगा. DCGI ने ये अनुमति सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC)की सिफारिशों के आधार पर दी है.
स्वदेशी फार्मा कंपनी बायोलॉजिकल ई लिमिटेड (Biological E LTD) को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI)ने कुछ शर्तों के साथ 5 से 18 साल के बच्चों पर कोरोना वैक्सीन (COVID vaccine) के दूसरे और तीसरे फेज के ट्रायल की अनुमति दी है. यह ट्रायल 10 साइट पर किया जाएगा. DCGI ने ये अनुमति सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC)की सिफारिशों के आधार पर दी है. ये चौथी ऐसी वैक्सीन होगी जिसे DCGI की तरफ से बच्चों के लिए ट्रायल की अनुमति मिली है.More Related News