
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62, 714 नए मामले सामने आए, 312 की हुई मौत
NDTV India
जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, उनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, पंजाब और गुजरात शामिल हैं.
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 62714 नए मामले सामने आए हैं, साथ ही पिछले 24 घंटे में 312 लोगों की मौत इसकी वजह से हुई है. अब तक मृतकों की संख्या 1,61,552 पहुंच गई है. इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 486310 हो गई है, जो कि शनिवार को 4,52,647 थी. जबकि 1,13,23,762 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. नए मामले आने के बाद अब तक भारत में कुल मामलों की संख्या 1,19,71,624 पहुंच गई है.More Related News