
देश में पिछले 21 दिनों से पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से कम, रिकवरी रेट बढ़कर 95.43 फीसदी हुई
ABP News
देश में लगातार 21 दिनों से कोरोना पॉजिटिविटी रेट दस फीसदी से कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 35 दिनों से वीकली पॉजिटिविटी रेट में कमी देखी गई है. वहीं, भारत में रिकवरी रेट बढ़कर 95.43 फीसदी हो गई है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ी है. पिछले 24 घंटे में 70,421 नए मामले सामने आए जबकि 3921 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. 74 दिनों के बाद सबसे कम नए केस रिपोर्ट हुए हैं. वहीं 66 दिनों के बाद भारत का सक्रिय केस लोड 10 लाख नीचे आए है. भारत में रिकवरी रेट बढ़कर 95.43 फीसदी हो गई है. देश में कोरोना के नए केस में पहले के मुकाबले कमी आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में 70,421 नए मामले रिपोर्ट हुए है जबकि 3,921 लोगों की संक्रमण की वजह से हुई है. इसके साथ ही भारत में 2,95,10,410 लोग संक्रमित हुए हैं और इसमें से 3,74,305 लोगों की जान कोरोना संक्रमण की वजह से गई है.More Related News