
देश में पहली बार शुरू हुआ एमए हिंदू अध्ययन कोर्स, विदेशी छात्र ने भी लिया एडमिशन
Zee News
देश में पहली बार हिंदू अध्ययन' का एक नया पाठ्यक्रम शुरू हुआ है. इसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के अनुरूप तैयार किया गया है.
वाराणसी: वाराणसी में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने 'हिंदू अध्ययन' का एक नया पाठ्यक्रम शुरू किया है. बीएचयू के प्रवक्ता के अनुसार, स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रम देश में किसी विश्वविद्यालय की तरफ से पेश किया जाने वाला पहला पाठ्यक्रम है. उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के अनुरूप तैयार किया गया एक विषय है.
यह पाठ्यक्रम भारत अध्ययन केंद्र की ओर से कला संकाय के तहत दर्शनशास्त्र और धर्म विभाग, संस्कृत विभाग और प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व विभाग के सहयोग से पेश किया जाएगा.
More Related News