
'देश में दो तरह का तालिबान.. एक सरकारी और एक संघी': तेजस्वी यादव का BJP-RSS पर हमला
NDTV India
तालिबान का नाम लेते हुए बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा है. इससे पहले उन्होंने मंहगाई को लेकर केंद्र सरकार को घेरा था.
बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से वो हमेशा विरोधियों पर निशाना भी साधते रहते हैं. इस बार तेजस्वी ने ट्विटर के जरिये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश में दो तरह का तालिबान है. एक सरकारी तालिबान और एक संघी तालिबान. ये दोनों ही देश में कट्टरता और धार्मिक उन्माद फैला रहे हैं. देश संविधान से चलेगा ना कि कट्टरपंथता से. उन्होंने कहा कि नफ़रती सोच के फ़र्ज़ी राष्ट्रवादी और कट्टर जातिवादी संगठन RSS के तालिबानी लोग गरीब चूड़ी बेचने वाले, ठेला-रेहड़ी लगाने वाले, फेरी लगाने वालों को पीटते हैं. RSS के तालिबानी लोगों का जोर असहाय-असमर्थ तथा गरीब-मज़लूम लोगों पर ही चलता है.More Related News