
देश में टीकाकरण का ग्राफ गिरा, आखिर कैसे मिलेगी कोरोना से राहत?
ABP News
कोरोना को रोकने के लिए वैक्सीनेशन सबसे बड़ा हथियार है. लेकिन वैक्सीन की किल्लत सबसे बड़ी चुनौती बन गई है. टीकाकरण अभियान में तेजी लाने की जरूरत है.
नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है. कोरोना महामारी से जंग जीतने के लिए टीकाकरण सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है. लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए देश में टीकाकरण की रफ्तार संतोषजनक नहीं है. कई राज्यों में वैक्सीन की कमी है. इसी वजह से टीकाकरण का ग्राफ काफी गिर गया है. ऐसे में सवाल यही उठ रहा है कि आखिर कैसे मिलेगी कोरोना से राहत? शुक्रवार को पूरे देश में केवल 11 लाख 3 हजार टीके लगाए गए. इनमें से भी 6 लाख 29 हजार लोगों को पहली डोज दी गई, जबकि 4 लाख 74 हजार लोगों दूसरी डोज दी गई. ये रफ्तार बेहद कम है. इससे पहले गुरुवार को 23 लाख, बुधवार को 21 लाख, मंगलवार को 27 लाख डोज दी गई थी. अभी तक देश में कुल 18 करोड़ डोज दी चुकी है. इनमें 13 करोड़ 93 लाख लोगों को पहली डोज दी गई.More Related News