
देश में जल्द खत्म होगी वैक्सीन की किल्लत, ICMR ने कहा- जुलाई-अगस्त में रोजाना 1 करोड़ लोगों का रोज होगा वैक्सीनेशन
ABP News
आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. जुलाई के मध्य या अगस्त तक हमारे पर रोजाना एक करोड़ लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए पर्याप्त खुराक होगी.
कोरोना की दूसरी लहर के बीच इस वक्त देश में वैक्सीन की कमी के चलते 18-44 आयुवर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन में काफी दिक्कतें आ रही हैं. यही वजह है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई फिलहाल कमजोर पड़ती हुई दिख रही है. हालांकि, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की मानें तो देश में वैक्सीन की यह किल्लत जल्द खत्म हो जाएगी. आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. जुलाई के मध्य या अगस्त तक हमारे पर रोजाना एक करोड़ लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए पर्याप्त खुराक होगी. उन्होंने कहा कि हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि पूरी आबादी को दिसंबर तक वैक्सीनेट कर देंगे.More Related News