
देश में गिरे सेब के दाम, कश्मीरी सेब उत्पादों के लिए खड़ा हो सकता है संकट
ABP News
देश में सेब की मांग में कमी को देखते हुए दाम गिरने लगे हैं. ऐसा होने से कश्मीरी सेब उत्पादों के लिए बड़ा संकट खड़ा हो सकता है.
श्रीनगरः देश की कई मंडियों में कश्मीर के सेब की कीमतों में गिरावट से फल उत्पादकों में संकट पैदा हो गया है. हिमाचल के सेब कि कीमतों में भारी गिरावट और सरकार कि तरफ से अभी तक सेब कि खरीद के फैसले में दरी मुश्किल को और बड़ा कर सकती है. फल उत्पादकों के अनुसार, सेब की कीमतों में 40 प्रतिशत तक की गिरावट आई है क्योंकि जम्मू-कश्मीर के बाहर सेब की कम मांग के बीच देश भर के फल बाजार खराब स्थिति से गुजर रहे हैं. पीक हार्वेस्टिंग से पहले कीमतों में ईस गिरावट से भारी नुकसान होने की आशंका से किसान और कारोबारी दोनों परेशां हैं.
जम्मू-कश्मीर फ्रूट एंड वेजिटेबल प्रोसेसिंग एंड इंटीग्रेटेड कोल्ड चेन एसोसिएशन के प्रवक्ता इज़हान जावेद, जो खुद एक उत्पादक है. जावेद के अनुसार इस बार सरकार ने अभी तक "मार्किट इंटरवेंशन स्कीम" की घोषणा नहीं की है और इसका गलत फायदा "प्राइवेट खरीदार" उठाने की कोशिश में है. जिसका नतीजा कीमतों में यह गिरावट आई है.