![देश में खाद्य तेल आधारित बायोडीज़ल की पहली सप्लाय को हरी झंडी दिखाई गई](https://c.ndtvimg.com/2021-05/u18e942k_bio-diesel_625x300_06_May_21.jpg)
देश में खाद्य तेल आधारित बायोडीज़ल की पहली सप्लाय को हरी झंडी दिखाई गई
NDTV India
इस कदम से खाद्य तेल को बायोडीज़ल में बदलने वाले अवसरों को पैदा करने के लिए एक इको-सिस्टम बनाने की पहल की गई है.
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली में इंडियन ऑयल के टिकरीकलां टर्मिनल से आईओआई योजना के तहत यूको (प्रयुक्त खाद्य तेल) आधारित बायोडीज़ल मिश्रित डीज़ल की पहली स्पलाय को हरी झंडी दिखाई है. इस कदम से खाद्य तेल को बायोडीज़ल में बदलने वाले अवसरों को पैदा करने के लिए एक इको-सिस्टम बनाने की पहल की गई है. सरकार ने इस ख़ास मौके को एक मील का पत्थर बताया है, जिसका पर्यावरण पर सकारात्मक असर पड़ेगा.More Related News