देश में कोविड-19 संक्रमण के 3,805 नए मामले सामने आए, 26 रोगियों की मौत
The Wire
भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,45,91,112 है और इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 5,28,655 है. विश्व में संक्रमण के 61.76 करोड़ से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक 65.45 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,805 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,45,91,112 पर पहुंच गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 38,293 है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 26 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,28,655 हो गई.
इनमें केरल द्वारा पुनर्मिलान किए गए मौत के 13 मामले भी शामिल हैं. जिन 13 अन्य लोगों ने जान गंवाई है, उनमें से पांच की मौत महाराष्ट्र और दो की मौत केरल में हुई.
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 61,76,76,194 हो गए हैं और इस संक्रमण के चलते दुनियाभर में अब तक 65,45,971 लोगों की मौत हो चुकी है.