![देश में कोविड-19 संक्रमण के एक दिन में 44,230 नए मामले और 555 लोगों की जान गई](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/07/Coronavirus-Indonesia-Reuters.jpg)
देश में कोविड-19 संक्रमण के एक दिन में 44,230 नए मामले और 555 लोगों की जान गई
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 31,572,344 हो गई, वहीं मृतकों का आंकड़ा 423,217 हो चुका है.दुनियाभर में संक्रमण मामले 19.66 करोड़ से ज़्यादा हो गए हैं जबकि 41.99 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार तीसरे दिन उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई. देश में अभी 405,155 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.28 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,315 बढ़ोतरी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.38 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 464,650,723 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 1,816,277 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई. नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.44 प्रतिशत है. वहीं, नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर 2.43 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 30,743,972 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है.More Related News