
देश में कोविड-19 के 275 नए मामले सामने आए, एक रोगी की मौत
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 4,46,72,913 मामले सामने आए हैं और इस महामारी के कारण 5,30,624 लोगों की मौत हुई है. विश्व में संक्रमण के 64.40 करोड़ से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक 66.37 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.
नई दिल्ली: देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 275 नए मामले सामने आए, जिसके बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,672 पर पहुंच गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अपडेट किए गए आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि देश भर में कोविड के कुल मामलों की संख्या 4,46,72,913 हो गई है.
शुक्रवार की सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,30,624 हो गई है.
इन दो में से छत्तीसगढ़ से एक संक्रमित की मौत हुई है, वहीं एक अन्य व्यक्ति वह हैं, जिनका नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़ा है.