
देश में कोविड टीके की लगभग 40 करोड़ खुराक दी गई : सरकार
NDTV India
मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कोविड टीके की कुल 39,93,62,514 खुराक दी जा चुकी है. शाम सात बजे तक एक रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को 38.79 लाख (38,79,917) से अधिक टीके की खुराक दी गई.
देश में शुक्रवार को कोविड-19 टीके की 38.79 लाख से अधिक खुराक दी गई और अब तक लगभग 40 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि 18-44 आयु वर्ग के कुल 16,35,591 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई और 2,11,553 को शुक्रवार को टीके की दूसरी खुराक दी गई. उसने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल मिलाकर, 18-44 आयु वर्ग के 12,16,46,175 लोगों को पहली खुराक दी गई है और 45,98,664 लोगों को दूसरी खुराक दी गई हैं.More Related News