![देश में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाने की रफ़्तार सुस्त](https://c.ndtvimg.com/2021-02/egfgs7s_coronavirus-vaccine-650_625x300_16_February_21.jpg)
देश में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाने की रफ़्तार सुस्त
NDTV India
Coronavirus Vaccination: भारत में कोरोना के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है. लेकिन इस टीकाकरण कार्यक्रम की दूसरी डोज़ की रफ्तार सुस्त से चल रही है. हालात ये है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 16 फरवरी को दोपहर 1:00 बजे तक के जो आंकड़े जारी किए गए उसके अनुसार कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ जहां 60.5% स्वास्थ्य कर्मियों को दी जा चुकी है वहीं दूसरी डोज़ अभी तक केवल 37.5% ऐसे स्वास्थ्य कर्मियों को लग सकी है जिनको पहली डोज़ लिए 28 दिन हो गए हैं. आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ के 28 दिन बाद दूसरी डोज़ लेनी होती है. इस दूसरी डोज़ के 14 दिन बाद से ही वैक्सीन अपना प्रभाव दिखाना शुरू करती है.
Coronavirus Vaccination: भारत में कोरोना के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है. लेकिन इस टीकाकरण कार्यक्रम की दूसरी डोज़ की रफ्तार सुस्त से चल रही है. हालात ये है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 16 फरवरी को दोपहर 1:00 बजे तक के जो आंकड़े जारी किए गए उसके अनुसार कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ जहां 60.5% स्वास्थ्य कर्मियों को दी जा चुकी है वहीं दूसरी डोज़ अभी तक केवल 37.5% ऐसे स्वास्थ्य कर्मियों को लग सकी है जिनको पहली डोज़ लिए 28 दिन हो गए हैं. आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ के 28 दिन बाद दूसरी डोज़ लेनी होती है. इस दूसरी डोज़ के 14 दिन बाद से ही वैक्सीन अपना प्रभाव दिखाना शुरू करती है.More Related News