![देश में कोरोना टीकाकरण कवरेज 32 करोड़ के पार, वैक्सीनेशन के नए फेज़ में तेज़ी से लग रहे डोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/26/a47635d83ab83794bcbe416388f6e5ab_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
देश में कोरोना टीकाकरण कवरेज 32 करोड़ के पार, वैक्सीनेशन के नए फेज़ में तेज़ी से लग रहे डोज
ABP News
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार शाम 7 बजे तक 32 करोड़ 11 लाख 43 हज़ार 649 डोज लोगों को लगाई जा चुकी है, जिसमें से 26 करोड़ 48 लाख 44 हज़ार 84 लोगों को कोरोना की टीके की पहली डोज मिल चुकी है.
नई दिल्ली: भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज 32 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है. वहीं, कोविड-19 टीकाकरण के नए फेज के छठे दिन शनिवार शाम 7 बजे तक 58 लाख 10 हज़ार 378 कोरोना वैक्सीन की डोज लोगों को लगाई जा चुकी है. 18 से 44 आयु वर्ग में 8 करोड़ 48 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है, जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार शाम 7 बजे तक 32 करोड़ 11 लाख 43 हज़ार 649 डोज लोगों को लगाई जा चुकी है, जिसमें से 26 करोड़ 48 लाख 44 हज़ार 84 लोगों को कोरोना की टीके की पहली डोज मिल चुकी है. वहीं, 5 करोड़ 62 लाख 99 हज़ार 565 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है.More Related News