देश में कोरोना के 34,457 नए मामले मिले, एक्टिव केस 151 दिनों में सबसे कम
NDTV India
Latest Update Corona cases in India : देशभर में फिलहाल कुल 3,61,340 एक्टिव केस हैं, जो पिछले 151 दिनों में सबसे कम है. फिलहाल देश में एक्टिव केस की दर 1.12 फीसदी है. यह मार्च 2020 से भी नीचे है. देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.54 फीसदी हो गई है. यह मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है.
देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के कुल 34,457 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब तक देश में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,23,93,286 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देश में कुल 375 लोगों की इस महामारी से मौत भी हुई है. अब तक देशभर में कोविड-19 संक्रमण की वजह से 4,33, 964 लोग जान गंवा चुके हैं. कोरोना के मामलों को लेकर उतार-चढ़ाव जारी है.More Related News