
देश में कोरोना की टेस्टिंग नीति में बदलाव, अस्पताल से डिस्चॉर्ज होने वालों को अब RTPCR TEST की जरूरत नहीं
NDTV India
कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों के RTPCR TEST की जरूरत नहीं होगी. अगर कोई अन्तर्राज्यीय यात्रा कर रहा हो और वो स्वस्थ हो उसके RTPCR TEST की जरूरत नही होगी.
देश में कोरोना की टेस्टिंग को लेकर नीति में बदलाव किया गया है. RTPCR और रैपिंड एंटीजन की जांच में अगर कोई पॉजिटिव हुआ है तो दोबारा RTPCR की जरूरत होगी. दूसरी ओर, कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों के RTPCR TEST की जरूरत नहीं होगी. अगर कोई अन्तर्राज्यीय यात्रा कर रहा हो और वो स्वस्थ हो उसके RTPCR TEST की जरूरत नही होगी. देश मे 2506 लैब हैं. दूसरी लहर में कोरोना के ज्यादा केस आने की वजह से और लैब में काम करने वाले स्टाफ के संक्रमित होने की वजह से टेस्ट को लेकर चुनौती बढ़ गयी है जिसे देखते हुए टेस्टिंग स्ट्रेटजी में बदलाव किया गया है.More Related News