देश में एक दिन में कोरोना के 84 हजार नए मामले, पिछले 70 दिनों में सबसे कम केस
NDTV India
कोरोना के मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है लेकिन चिंता की बात यह है कि मृतकों की संख्या में कमी नहीं देखी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 84,332 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं इस अवधि में 4002 लोगों की मौत हुई है. दैनिक मामलों के लिहाज से शनिवार को दर्ज नए मामले पिछले 70 दिनों में सबसे कम हैं.
कोरोना के मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है लेकिन चिंता की बात यह है कि मृतकों की संख्या में कमी नहीं देखी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 84,332 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं इस अवधि में 4002 लोगों की मौत हुई है. दैनिक मामलों के लिहाज से शनिवार को दर्ज नए मामले पिछले 70 दिनों में सबसे कम हैं.More Related News