
देश में आज आए Omicron के 22 मामले, 111 हुई संक्रमितों की संख्या, केंद्र ने लोगों को चेताया
ABP News
Coronavirus Updates: Omicron के बढ़ते मामलों के बीच आज केंद्र सरकार ने कहा कि लोगों को सामूहिक समारोहों और नए साल के जश्न को बड़े स्तर पर आयोजित नहीं करना चाहिए.
Omicron Cases In India: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा देश पर बढ़ता ही जा रहा है. आज ही देश में 22 नए मामलों की पुष्टि हुई. इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 111 हो गई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 12, महाराष्ट्र में 8 और केरल में दो मामले आए. देश में नए वेरिएंट के सबसे अधिक मामले में महाराष्ट्र में हैं. यहां कुल 40 लोगों में इसकी पुष्टि हुई है. वहीं दिल्ली में 22 और राजस्थान में 17 मामले अब तक आए हैं.
ओमिक्रोन के लगातार बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने लोगों को सावधानी बरतते रहने की सलाह दी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ओमिक्रोन स्वरूप यूरोप और दुनिया के अन्य हिस्सों में तेजी से फैल रहा है और लोगों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने की जरूरत है. अधिकारी ने कहा कि सामूहिक समारोहों और नए साल के जश्न को बड़े स्तर पर आयोजित नहीं किया जाना चाहिए.