
देश में आज आए Omicron के 14 मामले, 87 हुई संक्रमितों की संख्या, केंद्रीय गृह सचिव ने की समीक्षा बैठक
ABP News
Omicron Updates: देश में अब तक 85 से अधिक लोग कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से संक्रमित हुए हैं. इस बीच आज केंद्रीय गृह सचिव ने समीक्षा बैठक की.
Omicron Cases In India: देश में ओमिक्रोन के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को 14 लोगों में कोरोना के नए वेरिएंट की पुष्टि हुई. इनमें कर्नाटक के पांच, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और तेलंगाना के 4-4 और गुजरात के एक केस हैं. इसी के साथ देश में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या 87 हो गई है. इनमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 32 केस हैं. इनमें से 25 संक्रमण से उबर चुके हैं. ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच गुरुवार को केंद्रीय गृह सचिव ने समीक्षा बैठक की.
दिल्लीदिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रोन’ के 10 मामले सामने आए हैं और उनमें से किसी की हालत ‘‘गंभीर’’ नहीं है. उन्होंने बताया कि संदेह के आधार पर 40 लोगों को लोकनायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 38 कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. जैन ने मंगलवार को कहा था कि ‘ओमिक्रोन’ के मामले अभी सामुदायिक स्तर पर नहीं फैले हैं और स्थिति अभी नियंत्रण में है. ‘ओमिक्रोन’ के सभी मरीजों की हालत भी स्थिर है.