![देश में अब 38 करोड़ से ज्यादा को दी गई कोरोना वैक्सीन की डोज, लेकिन कई राज्यों में किल्लत ने रोकी रफ्तार, जानें देशभर का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/13/7133d09c6685020ed9bbea18731b5b5f_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
देश में अब 38 करोड़ से ज्यादा को दी गई कोरोना वैक्सीन की डोज, लेकिन कई राज्यों में किल्लत ने रोकी रफ्तार, जानें देशभर का हाल
ABP News
सबसे राहत की बात ये है कि देश में एक्टिव केस में लगातार कमी आ रही है और रिकवरी रेट बढ़ा है. अब रिकवरी रेट 97.3 फीसदी हो चुका है. देश में 73 जिले ऐसे हैं जहां पर 100 से ज्यादा केस रिपोर्ट हो रहे हैं.
देश में कोरोना की तीसरी लहर के कम होने और चौथी लहर की आशंका के बीच सोमवार तक 38 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की खुराक दी गई. वैक्सीन को कोरोना के खिलाफ सबसे कारगर हथियार माना जा रहा है. यही वजह है कि मास्क, सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी को वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 97.3 फीसदीMore Related News