
देश में अब तक 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
NDTV India
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत ने शुक्रवार को एक अहम मुकाम हासिल किया. शुक्रवार तक देश भर में 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत ने शुक्रवार को एक अहम मुकाम हासिल किया. शुक्रवार तक देश भर में 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि करार दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कोरोना से लड़ाई में भारत ने प्राप्त की ऐतिहासिक उपलब्धि, देश ने टीकाकरण में 50 करोड़ के आंकड़े को पार किया. सभी को बधाई एवं स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद.'More Related News