देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 5.46 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं : सरकार
NDTV India
गुरुवार शाम सात बजे तक की अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 5,46,65,820 खुराक दी जा चुकी हैं. इसमें 80,18,757 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 50,92,757 को दूसरी खुराक दी गई है. इसी तरह, अग्रिम मोर्चे के 85,53,228 कर्मियों को पहली खुराक जबकि 33,19,005 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.
भारत में गुरुवार को शाम तक कोविड-19 रोधी टीके (Covid-19 Anti-Vaccine) की 15,20,111 खुराक के साथ ही देश में अब तक 5.46 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. गुरुवार शाम सात बजे तक की अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके (Covid-19 Anti-Vaccine) की 5,46,65,820 खुराक दी जा चुकी हैं. इसमें 80,18,757 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 50,92,757 को दूसरी खुराक दी गई है. इसी तरह, अग्रिम मोर्चे के 85,53,228 कर्मियों को पहली खुराक जबकि 33,19,005 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.More Related News