![देश में अब तक करीब 18.44 करोड़ लोगों को लगाया गया कोविड-19 का टीका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/fe24daf7e7cdc1216b6f7e2a0b26f97c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
देश में अब तक करीब 18.44 करोड़ लोगों को लगाया गया कोविड-19 का टीका
ABP News
देश में अब तक करीब 18.44 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी.
नई दिल्लीः देश में सोमवार को कोविड-19 टीके की 14,79,592 खुराक लगाई गईं, जिसके साथ ही अब तक टीका लगवाने वालों की संख्या 18.44 करोड़ के पार चली गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को 18-44 वर्ष आयवुर्ग के 6,63,329 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगायी गयी और इस तरह इस टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक 36 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में इस वर्ग में 59,32,704 लाभार्थियों को टीके लगाये जा चुके हैं. कोविड-19 टीके की खुराकMore Related News