
देश को मिलेगी एक और कोरोना वैक्सीन, दिसंबर से भारत में सप्लाई होंगी Zydus Cadila की डोज
ABP News
Corona Vaccine: देश को एक और कोरोना वैक्सीन मिलने वाली है. 18 साल से ऊपर से लोगों के लिए जायडस कैडिला की कोविड वैक्सीन सरकार को दिसंबर में सप्लाई होने लग जाएगी.
Covid-19 Vaccine: देश को एक और कोरोना वैक्सीन मिलने वाली है. 18 साल से ऊपर से लोगों के लिए जायडस कैडिला की कोविड वैक्सीन सरकार को दिसंबर में सप्लाई होने लग जाएगी. सरकार ने जायडस कैडिला की एक करोड़ वैक्सीन डोज का शुरुआती ऑर्डर दिया है. यह जानकारी सरकारी सूत्रों के हवाले से मिली है.
Zydus Cadila's COVID vaccine for persons above 18 years of age will be supplied to Govt by December. Govt has placed an initial order for one crore doses of the vaccine: Govt sources
More Related News