
देश को जल्द मिलेगी एक और कोरोना वैक्सीन, DCGI ने भारत में मॉडर्ना के टीके के आयात को इजाजत दी
ABP News
डीजीसीआई ने सिप्ला को भारत में सीमित आपात इस्तेमाल के लिये मॉडर्ना के कोविड-19 टीके के आयात की इजाजत दी है.
नई दिल्ली: देश को जल्द ही कोरोना की एक और वैक्सीन मिलेगी. आज डीजीसीआई ने सिप्ला को भारत में सीमित आपात इस्तेमाल के लिये मॉडर्ना के कोविड-19 टीके के आयात की इजाजत दी है. सिप्ला ने सोमवार को औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) को एक आवेदन देकर इस टीके के आयात की अनुमति मांगी थी. उसने 15 अप्रैल और एक जून के डीसीजीआई नोटिस का हवाला दिया था.More Related News