
देश को जल्द मिलेगा फाइजर का टीका? इस सवाल पर क्या बोले नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल
ABP News
फाइजर का कहना है कि टीका 12 साल और उससे अधिक की उम्र के सभी लोगों को लगाया जा सकता है. इसे 2-8 डिग्री पर एक महीने के लिए स्टोर किया जा सकता है.
नई दिल्ली: वैक्सीन की किल्लत से जूझ रहे देश को जल्द ही फाइजर का टीका मिल सकता है. नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने कहा है कि फाइजर की ओर से टीके की उपलब्धता का संकेत मिलने के साथ ही सरकार और कंपनी इसके जल्द से जल्द आयात को मिलकर काम कर रहे हैं. पॉल ने बृहस्पतिवार को ‘भारत की टीकाकरण प्रक्रिया पर मिथक और तथ्य’ पर एक बयान में कहा कि वैश्विक स्तर पर टीके की आपूर्ति सीमित है. कंपनियों की अपनी प्राथमिकताएं, योजनाएं और बाध्यताएं हैं. उसी के हिसाब से वे टीके का आवंटन करती हैं.’’More Related News