![देश के GDP में 8.3 फीसदी से अधिक का योगदान देता है ये राज्य, वित्त मंत्री सीतारमण ने दी जानकारी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/04/20/2798578-gujarat.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
देश के GDP में 8.3 फीसदी से अधिक का योगदान देता है ये राज्य, वित्त मंत्री सीतारमण ने दी जानकारी
Zee News
India's GDP, Gujarat: सीतारमण ने कहा कि आरबीआई अब बैलेंस शीट की दोहरी समस्या को एक सकारात्मक बदलाव के रूप में देखता है, जो हमारी सफल आर्थिक रणनीतियों का प्रतीक है.
India's GDP, Gujarat: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में मौजूदा सरकार की 'परिवर्तनकारी' आर्थिक नीतियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले मुद्रास्फीति दहाई अंक में थी और व्यवसाय विदेश भाग रहे थे. वर्तमान सरकार ने मुद्दों को प्रभावी ढंग से हल किया है.
More Related News