![देश के 316 जिलों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के केस, लेकिन इन राज्यों में कोविड-19 के कम होने से राहत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/13/a9c9680caa70d76f9e55eaff9e62b509_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
देश के 316 जिलों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के केस, लेकिन इन राज्यों में कोविड-19 के कम होने से राहत
ABP News
लव अग्रवाल ने बताया कि देश के ऐसे 187 जिले हैं जहां पर कोरोना के पिछले 2 हफ्ते के दौरान नए केसों में कमी देखने को मिली है. उन्होंने बताया कि देश में 3 मई से रिकवरी रेट बेहतर देखी जा रही है.
कोरान संक्रमण के रोजाना तीन लाख से ज्यादा आ रहे नए मामलों के चलते देश की स्थिति इस वक्त भयावह बनी हुई है. रोजाना करीब 4 हजार से ज्यादा लोग दम तोड़ रहे हैं. देश के 12 राज्य अभी भी ऐसे हैं जहां पर एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं. हालांकि, राहत की बात ये हैं कि देश का रिकवरी रेट बढ़कर 83.26 हो गया है. 316 जिलों में बढ़ रहा कोरोनाMore Related News