देश के 19 राज्यों में 50 हजार से कम एक्टिव केस, 13 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 5-15 फीसदी के बीच- स्वास्थ्य मंत्रालय
ABP News
सरकार ने कहा कि कोरोना के संक्रमण दर में 10 हफ्ते तक बढ़ोतरी जारी रहने के बाद पिछले दो सप्ताह में इसमें कमी आनी शुरू हुई है. देश में जो नए मामले दर्ज किए गए हैं उसमें से 77 फीसदी मामले 10 राज्यों से हैं.
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 8 राज्य ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस है. वहीं 9 राज्य ऐसे है जहां 50 हज़ार से एक लाख के बीच एक्टिव केस हैं. 19 राज्य ऐसे है जहां 50 हज़ार से कम एक्टिव केस हैं. मंत्रालय के मुताबिक, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में केस में कमी आ रही है. 22 राज्य में पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी से ज्यादा है. 13 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 5 से 15 फीसदी के बीच है. जबकि 1 राज्य में पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम है. पिछले तीन हफ़्तों में 7 राज्यों में केस और पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.More Related News