
देश के ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर साइबर अटैक का खतरा! NHAI, ऑटो कंपनियों को IT सिस्टम मजबूत करने का निर्देश
Zee News
Cyber Attack Alert on Transport System: देश के ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर अब साइबर अटैक का खतर मंडराने लगा है. सड़क परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) की ओर से NHAI, NHIDCL और इसकी दूसरी शाखाओं, गाड़ियां बनाने वाली कंपनियों को अलर्ट जारी किया गया है.
नई दिल्ली: Cyber Attack Alert on Transport System: देश के ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर अब साइबर अटैक का खतर मंडराने लगा है. सड़क परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) की ओर से NHAI, NHIDCL और इसकी दूसरी शाखाओं, गाड़ियां बनाने वाली कंपनियों को अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट में कहा गया है कि वो अपने-अपने IT सिक्योरिटी सिस्टम को और मजबूत कर लें, क्योंकि इन पर साइबर अटैक हो सकता है. ये भी पढ़ें-More Related News