
'देश के खातिर खून बहाने वालों का मजाक' : कैप्टन के बाद मनीष तिवारी ने जताई सिद्धू के सलाहकारों के बयान पर नाराजगी
NDTV India
सिद्धू के सलाहकार मलविंदर माली ने हाल ही में कहा कि कश्मीर एक अलग देश था और भारत तथा पाकिस्तान दोनों ने उस पर अवैध कब्जा किया था. आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि इस तरीके के बयान उन सभी लोगों का मजाक उड़ाते हैं, जिन्होंने भारत के लिए खून बहाया है.
पंजाब कांग्रेस में सियासी घमासान एक बार फिर सतह पर आ गई है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के सलाहकारों के बयान पर राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) की टिप्पणी के बाद अब कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. साथ ही पंजाब के प्रभारी हरीश रावत से इस मामले पर ध्यान देने की गुजारिश की है. मनीष तिवारी ने पंजाब के इंचार्ज हरीश रावत को ट्वीट करके कहा, "जो लोग जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानते हैं या फिर जो पाकिस्तान समर्थक झुकाव रखते हैं उन्हें पंजाब कांग्रेस का हिस्सा होना चाहिए या नहीं, इस पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है."More Related News