देश के इन 10 राज्यों में कोरोना के 71 फीसदी से ज्यादा नए मामले
ABP News
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सबसे ज्यादा नए मरीज महाराष्ट्र में मिले हैं. इसके बाद कर्नाटक और केरल का नंबर है. पिछले 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 13 हजार 202 की कमी आई है.
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में आए 4,03,738 मामलों में से 71.75 फीसदी, महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली समेत 10 राज्यों से हैं. लिस्ट के दूसरे 10 राज्यों में केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा हैं. मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 56,578 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद कर्नाटक में 47,563 और केरल में 41,971 मामले मिले हैं. उसने बताया कि कुल 30.22 करोड़ नमूनों की जांच पूरे देश में की गई हैं जबकि दैनिक कोविड-19 संक्रमण दर 21.64 प्रतिशत है.More Related News