![देश की 24 यूनिवर्सिटी फर्जी घोषित, अधिकांश संस्थान उत्तर प्रदेश के : धर्मेंद्र प्रधान](https://c.ndtvimg.com/2020-10/0ejieu5_dharmendra-pradhan-650_625x300_22_October_20.jpg)
देश की 24 यूनिवर्सिटी फर्जी घोषित, अधिकांश संस्थान उत्तर प्रदेश के : धर्मेंद्र प्रधान
NDTV India
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने 24 स्वयंभू संस्थानों को फर्जी घोषित किया है. दो संस्थानों में मानदंडों का उल्लंघन पाया गया है. प्रधान ने लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में यह बयान दिया. छात्रों, अभिभावकों, आम जनता और इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के आधार पर यूजीसी ने 24 स्वघोषित उच्च शिक्षा संस्थानों को फर्जी विश्वविद्यालय घोषित किया है.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने 24 "स्वयंभू" संस्थानों को फर्जी घोषित किया है. दो संस्थानों में मानदंडों का उल्लंघन पाया गया है. प्रधान ने लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में यह बयान दिया. छात्रों, अभिभावकों, आम जनता और इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के आधार पर यूजीसी ने 24 स्वघोषित उच्च शिक्षा संस्थानों को फर्जी विश्वविद्यालय घोषित किया है.More Related News