
देश की सबसे सस्ती 7 सीटर SUV कारें, स्वैग के साथ सफर कर सकेगा पूरा परिवार
ABP News
बड़े परिवारों के लिए 7 सीटर कार ज्यादा बेहतर होती है. इसके साथ ही, स्पेस की टेंशन भी खत्म हो जाती है.
बड़े परिवारों के लिए 7 सीटर कार ज्यादा बेहतर होती है. इसके साथ ही, स्पेस की टेंशन भी खत्म हो जाती है. ऐसे में अगर आप कोई 7 सीटर कार खरीदने का विचार बना रहे हैं, जो स्पोर्ट्स लुक के साथ आए तो आज हम आपको भारत में मौजूद कुछ सस्ती 7 सीटर कारों के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इनमें महिंद्रा बोलेरो, महिंद्रा बोलेरो निओ, रेनो ट्राइबर और मारूति सुजुकी अर्टिगा शामिल हैं.
महिंद्रा बोलरो निओमहिंद्रा बोलरो निओ की शुरूआती कीमत करीब 8.8 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. यह सिर्फ मेनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है. कंपनी इसमें 4 वेरिएंट विकल्प देती है. कार में 1493cc इंजन है. यह डीजल गाड़ी है. एक लीटर डीजल में 17 किलोमीटर तक चलती है. यह महिंद्रा की 7 सीटर गाड़ी है.