देश की बहादुर महिलाओं को रेलवे का सैल्यूट, अहिल्याबाई, झांसी की रानी को ऐसे किया याद
AajTak
भारतीय रेलवे ने पहली बार देश की वीरांगनाओं और महिला शासकों के नाम रेल इंजनों पर लिखकर उन्हें सम्मानित किया है. रेलवे ने किसी इंजन को रानी अहिल्याबाई, तो किसी को लक्ष्मीबाई का नाम दिया है.
भारतीय रेलवे ने पहली बार देश की वीरांगनाओं और महिला रानियों के नाम पर रेल इंजन का नाम रखकर उन्हें सम्मानित किया है. रेलवे ने किसी इंजन पर रानी अहिल्याबाई का नाम लिखा है तो किसी इंजन को लक्ष्मीबाई और अवंतीबाई का नाम दिया है. साथ ही कुछ इंजनों को दक्षिण भारत की लोकप्रिय रानी चिन्नम्मा और रानी वेलू नचियार का नाम दिया है. Saluting The Indomitable Nari Shakti: Tughlaqabad Diesel Shed of Indian Railways pays homage to brave women freedom fighters, who displayed character of steel, by dedicating high speed locomotives to them.#InternationalWomensDay pic.twitter.com/4AeIT4vw1x यह पहल कर रेलवे ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी वीरता का प्रदर्शन वाली या फिर अपने शासन के जरिए अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया है.आम आदमी पार्टी को गिराने के लिए बीजेपी आरोप पत्र तैयार करने में जुट गई है. इसे लेकर रविवार को बीजेपी दफ्तर में आरोप समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने की. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार और पिछले विधानसभा चुनाव में किए गए वादों को पूरा न करने के मुद्दे पर घेरने की तैयारी की जा रही है.
आखिरी बार जब दिल्ली की हवा 'खराब' श्रेणी में थी, वह 30 अक्टूबर था. इसका मतलब यह है कि पिछले 25 दिनों से दिल्ली की हवा 'बहुत खराब' या उससे भी खराब श्रेणी में रही है. अब तक के 24 दिनों में से, 16 दिनों में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही, 6 दिनों में 'गंभीर' श्रेणी में और 2 दिनों में 'गंभीर प्लस' श्रेणी में.
महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश चुनाव में जीत के शिल्पकार PM मोदी रहे, जिन्होंने अपनी नीतियों, रणनीतियों और राजनीतिक दृष्टिकोण के दम पर विजय को महाविजय में बदल दिया. उन्होंने विरोधियों की हर चाल को बेअसर करके जनता में काम की गारंटी का विश्वास पैदा किया. मोदी मैजिक ने लोकसभा चुनावों के बाद उपजे निराशा के माहौल को उत्सव में बदल दिया.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की. उन्होंने महिलाओं के प्रति आभार व्यक्त किया और नई सरकार की महिला हित में काम करने की नीति की घोषणा की. यह योजना मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू की गई योजना के आधार पर चलाई गई है. देखें VIDEO