देश की न्याय व्यवस्था पर CJI एनवी रमना का बड़ा बयान, कहा - अदालतों में अब भी गुलामी के दौर वाला अंग्रेजी सिस्टम जारी
ABP News
तारीख पर तारीख और दलीलों में फंसा आम इंसान इंसाफ पाने की आस में कॉमन मैन कोर्ट के चक्कर लगाता रह जाता है. CJI एनवी रमना ने न्याय व्यवस्था की इन्हीं खामियों की ओर ध्यान खींचा है.
नई दिल्ली: देश की न्याय व्यवस्था को लेकर सीजेआई एनवी रमना का बड़ा बयान दिया है. न्याय व्यवस्था में इंसाफ मिलने में देरी को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं, लेकिन अब मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमना ने हमारी न्यायिक प्रणाली में दूसरी खामी की ओर ध्यान खींचने की कोशिश की है. उनके मुताबिक हमारी न्याय व्यवस्था अंग्रेजों के दौर की है और इसका भारतीयकरण करने की जरूरत है.
आम लोगों की इसी परेशानी को समझते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस एनवी रमना ने हमारी न्याय व्यवस्था के भारतीयकरण करने पर जोर दिया है. बेंगलुरू में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि देश में अब भी गुलामी के दौर की न्याय व्यवस्था कायम है और ये हमारे लोगों के लिए ठीक नहीं है.